यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 25 मार्च 2010

मेरी कहानी-2

...मगर एक दिन उसकी कंपनी में एक नया प्रोग्रामर आया. जवान, देखने में ठीक ठाक, ज्ञान की कमी और शेख़ियों की भरमार. शाहरुख ख़ान जैसे बाल, सलमान जैसी अदाएँ, आमिर जैसी अकड़! आते ही अपनी ज़िन्दादिली से सब पर छा गया. दिन भर हँसता-हँसाता रहा, ठहाके लगाता रहा, हमारे नायक को (चलिए, उसका नाम रख देते हैं, नन्हे मियाँ!) बड़ी उलझन हुई! देखने में तो यह बढ़िया है, आत्मविश्वास से भरपूर, मगर काम कब करेगा?!
शाम को जब डाइरेक्टर ने जानना चाहा तो उसने डाइरेक्टर को भी इस क़दर इम्प्रेस किया कि वे काम के बारे में पूछना ही भूल गए.
नन्हे मियाँ ने हिम्मत बटोरी और बोले, " आप बहुत अच्छे हैं, मगर ज़रा सा भी काम न करते हुए भी आपने 'सर' को कैसे पटाया? 'हीरो' बोला, "यही तो जीने का गुर है, प्यारे! तुम्हारे पास कुछ भी न हो तो भी दिखाओ कि तुम करोड़पति हो. तुम बड़े नासमझ लगते हो, मैं तुम्हें सिखाऊँगा कि ज़िन्दगी कैसे जीनी चाहिए. रेडी?!"
नन्हे मियाँ के मुँह से बोल ही नहीं फूटा, शरमा कर उन्होंने बस सिर हिला दिया.....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.